शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से हो चुकी है. नौ दिनों दुर्गा माता की आराधना के बाद दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में दशहरा (Dussehra 2022) यानि विजयादशमी के पर्व का खास महत्व है. पूरे देश में विजयदशमी काफी धूमधाम से मनाई जाती है, इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस साल दशहरा की सही तिथि (Dussehra Exact Date) को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग 4 अक्टूबर को दशहरा मनाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग 5 तारीख की. ऐसे में आइये जानते हैं कि असल में विजयादशमी किस दिन मनायी जाएगी.
#Dussehra2022
Dussehra 2022, Dussehra 2022 Shubh Muhurat, Dussehra 2022 shubh yog, Dussehra 2022 importance, Dussehra 2022 Pujan Vidhi, ravan dahan, ravan images, Dussehra on 4th or 5th October, When is Dussehra, vijyadashmi, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़